ज्यादा मत बुझाओ हमे, चिंगारी लगा देगे, #हवाबदलीसीहै #हरबंस #जनाब #harbans

ज्यादा मत बुझाओ हमे, चिंगारी लगा देगे,
ज्यादा मत गुनगुनाओ हमे, लब्जो से आग लगा देगे,
हरबंश, समंदर की लहरों को शांत रहने दो,
अगर तूफान पर आये, तो शहर को डूबा देगे.
#हवाबदलीसीहै #हरबंश

भाई, माँ बहन की गाली मत दो, अभी फ** से काम चला लो,
अन्यथा, हरबंश के दाये हाथ को तुम्हारी गाल पर कस देगे, इसका रंग लाल कर देगे,
वेसे, माँ बहन पर ही तुम क्यों गाली देते हो, कमजोर को कमजोर ही कहते हो,
थोड़ी सी इन औरतो को ताकत दो, हाथ मे हथियार दो, फिर ये तुम्हारी फाड कर रख देगे.
#औरत #ताकत #कमजोर #हवाबदलीसीहै #हरबंश

एटीएम पर गार्ड सो रहा है, बैंक कर्मचारी बैंक के भीतर जाने से मना कर है रहा,
मे भारतीय हु, आज़ाद देश है मेरा, बैंक मे पैसा भी है मेरा, फिर भी बैंक मे ना जाने दे है रहा,
कहता है "पता नही किस आज़ादी की बात कर रहे है ? भारत देश के लिये तो नोटबंदी कार्यवंत हो है रहा."
"हमे ऊपर से आर्डर है, कोई भीतर ना आ पाये". मैने रोशनदान से जब देखा, बैंक के बीच तो करप्शन हो है रहा.
मैंने सोचा आवाज उठाये, हाथ मे तिरंगा लेकर इसे फहराये, इतने मे सामने से पुलिस का अफसर डंडा लेकर आ है रहा.
कहता है "सरदार जी, क्यों शोर मचा रहे हो ? ज्यादा मत कूदो ये डंडा है दिखाई दे है रहा."
भाई, हरबंश को अंग्रेजो वाली गुलामी याद आ गयी, भृम है आज़ाद है, इस जुमले पर ये डंडा हस है रहा.
#आज़ादी #डंडा #गुलामी #हरबंश #हवाबदलीसीहै

बाजार लगा है, चोर घूम रहे है,
सफ़ेद कपडे, गाँधी या गोल टोपी पेहनी है, 
कुछ पगड़ी वाले भी घूम रहे है,
हरबंस, संभल कर, अपना अपना कहकर लूट लेते है,
सदियों से लूट रहे है, अंधरे मे, सारा लूट का समान बाट रहे है,
चोर घूम रहे है,
अगर जुबान से चुप करवाओ, तो ज्याद लूट करते है,
अगर हथियार दिखायो तो, तो हमे आंतकवादी कहा करते है,
अगर पुलिस के पास जाओ, तो वहा भी यही मिलते है,
भली इसी मे है कुछ पैसा दे दो, तो ये कुत्ता बन पेहरा देते है,
चोर घूम रहे है.
 #हरबंश #हवाबदलीसीहै #राजनीती #चोर #नेता

हरबंश जी, चलिये जुमला कहते है, बस आप हस नही पायेगे,
नोटबंदी, अर्थ व्यवस्था, काला धन, उत्तर प्रदेश के चुनाव,
अरे जनाब अभी से बुरा मान गये, अभी तो और आयेगे,
सच मानिये, इन जुमलो के भीतर से होते हुये, आप वोट भी देने जायेगे.
 #नोटबंदी #अर्थव्यवस्था #कालाधन #चुनाव #हरबंश #हवाबदलीसीहै

जी रंग सफेद है, उलझ मत जाईयेगा,
जी इसी मिटी का है, बस दीखता अंग्रेज है,
जी बोलता हुये शब्दो को भीतर से चुनता है, बहक मत जाईयेगा,
जी हरबंश, हमारे ही स्कूल से पड़ा है, बस गले मिलने से गुरेज है,

 #नोटबंदी #अर्थव्यवस्था #कालाधन #चुनाव #हरबंश #हवाबदलीसीहै #मोदी

In All countries of South Asia, all citizens believe in different faiths still they used same kinds of words to abused others.
Moral: Abused words can have same pronunciation then how this possible that faiths have different names ? Think ?


Note: If you believe in God then you can abused others else you are a free citizen of free country still suggest a simple words to abused others must be  “Fuck You”.

पड़ाई में पीछे ना रह जाये, इसके चलते अक्सर माँ के हाथों, बेलने से पिटाई हुआ करती थी,
पिता जी शौकीन थे, अक्सर जिनकी, इतवार को घर से बाहर, पार्टी हुआ करती थी,
हरबंश को पता था, गुमशुदा पिता जी कहा होंगे, इसके चलते बचपन में साइकिल पर सवारी की जाती थी,
आज कही, भीतर विद्रोह जन्म ले चूका हैं, नसीहत ना दी जाये, अन्यथा आप की, बजा दी जाये गी.
सारांश: परिवार और बच्चो के साथ साथ अधिक से अधिक समय बिताये, अन्यथा आपकी अर्थी को आग ना दी जायेगी.
#हवाबदलीसीहै #हवा #हरबंश #harbans #YQbaba

हमने शहर का नाम तो लिखा है, लेकिन जब इसे खोजने चले,
पता चला, शहर गुमशुदा है,
हमने हैसियत का पैमाना तो लिखा है, लेकिन जब इसे मापने चले,
पता चला, जिंदगी बेवफा है,
सोचा था दुनिया बनाने वाले तू कही तो मिलता होगा, जब तुझे देखने चले,
हरबंश, पता चला, बाजार मे तू भी बिकता है,
अनजान से राह पर हमने अपना आसियाना बना रखा है, लेकिन जब इसे सजाने चले,
पता चला, यहा खुदा मिलता है,
#हवाबदलीसीहै #हवा #हरबंश #harbans #YQbaba


धर्म और मजहब मे एक अजीब सी तन्हाई है, 
इनके बीच सडक पर हो रही लड़ाई है, 
आग लगी है, दूकान जल रही है, 
जब सब थक जाओ हरबंश को बता देना,
ये जज्बातों की लाश को जलाये या दफनानी है. #हवाबदलीसीहै #हवा #हरबंश #harbans #YQbaba

हरबंश ने लिखा हैं केबिन में बैठने वाले गधे के लिये:
क्या सारा दिन मीटिंग कर के लोगो की लेते रहते हो, अपने अहंकार को संतोष देते हो,
जरा इस केबिन से कभी बाहर भी देखो,
यहाँ तुम्हारी हैसियत चर-मरा जायेगी, खेल खेल में तुम्हारी बजा दी जायेगी. 

नोट: केबिन में बैठने वाले गधे को ज़रुर फौरवर्ड करे. #हवाबदलीसीहै #हवा #हरबंश #harbans #YQbaba

विद्रोह को चिंगारी दे रहा हु, 
जज्बातों की गोलियां बना रहा हु,
कलम को बंदूक बना रहा हु, 
लिख रहा हु, समझ लेना तुमसे कुछ कह रहा हु. 

#हवाबदलीसीहै #हवा #हरबंश #harbans #YQbaba


एक जा चूका एम्प्लोयी, हरबंश, काम कर रहे एम्प्लोयी से यही कहता हैं, हर एक एम्प्लोयी जरूरी होता हैं, 
ऊपर खड़ा मैनेजमेंट, खिड़की से देखकर यही कहता हैं, हर एक एम्प्लोयी गधा होता हैं,
रुकिये, कहानी अभी बाकी हैं, 
विदेशों में बैठा क्लाइंट, जो काम-काज क्वालिटी ना मिलने से, मैनेजमेंट को अक्सर खरी खोटी कहता होता हैं,
ये सुनकर, नीचे वाला एम्प्लोयी बिग बॉस को यही कहता हैं, हम गधे सही, पर रिश्ते में तेरा भी कोई बाप होता हैं, रिश्ते में मैनेजमेंट तेरा भी कोई बाप, बाप, बाप होता हैं.
सारांश: मैनेजमेंट, गुमशुदा ही सही, तेरा भी कोई रिश्ते में बाप होता हैं. #हवाबदलीसीहै #हवा #हरबंश #harbans #YQbaba

No comments:

Post a Comment